मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सड़क निर्माण में लापरवाही, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - फोर लेन सड़क

सिंगरौली में फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसमें बरती जा रही लापरवाही के कारण हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है.

सड़क निर्माण

By

Published : Apr 16, 2019, 10:17 AM IST

सिंगरौली। जिले में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान कोई बैरिकेड्स नहीं लगाया गया है और ना ही गति अवरोधक सूचक लगाकर लोगों को आगाह किया गया है. इतना ही नहीं सड़क के एक तरफ करीब 5 फीट खुदाई भी की गई है और बीचोंबीच काचन पुल पर भी किसी तरह का रोधक नहीं लगाया गया है.

सड़क निर्माण


दरअसल सिंगरौली में फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. फोरलेन सड़क निर्माण में हो रही इस लापरवाही के कारण हादसे का सबसे अधिक खतरा शाम के वक्त बना रहता है. दोनों तरफ से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी के चलते सड़क की खुदाई और काचन नदी के पास हो रहे चौड़ीकरण के चलते सड़क, पुल और नदी में कोई अंतर दिखाई नहीं देता, जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यहां से गुजरने वाले राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि एक बाइक चालक फिसल कर गिर गया था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.


वहीं पूरे मामले को लेकर सड़क और पुल निर्माण कर रही कंपनी शिव शक्ति के अधिकारी मनोज पांडे ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details