बालाघाट। जिले के वारासिवनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में खनिज मद से 37 लाख 9 हजार रूपए की लागत से बनने वाली 1.6 किमी सीसी सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व खनिज मंत्री और विधायक प्रदीप जायसवाल ने पूजा-अर्चना कर किया.
पूर्व मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन, ठेकेदार को दिया सख्त निर्देश - Varasivani MLA Pradeep Jaiswal
बालाघाट के वारासिवनी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक प्रदीप जायसवाल ने पूजा-अर्चना के साथ किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देश देते हुए सड़क गुणवत्तापूर्ण बननी चाहिए.
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर के अंदर का मार्ग जर्जर हो चुका था, जिसके बाद छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी बात को लेकर बीते साल 23 दिसंबर को नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विधायक को इस समस्या से अवगत कराया गया था. इसके बाद यहां की समस्या को देखते हुए विधायक जायसवाल ने तत्काल मंच से इस समस्या को खनिज मद से दूर करने का आश्वासन देते हुए विद्यालय के भीतर सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया था.
इस सिलसिले में आज विधायक प्रदीप जायसवाल ने भूमि पूजन किया. इसके बाद ठेकेदार को निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश देते हुए सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की बात सख्ती से कही. साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए कहा, ताकि विद्यालय परिवार को खराब सड़क से निजात मिल सके.