दमोह। किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बर्बाद हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम शिवराज के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी देते हुए किसान द्रगपाल सिंह ने बताया कि, इस वर्ष जुलाई माह में कम बारिश तथा अगस्त में हुई अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन, उड़द, मूंग और तिल की फसलों में भारी छति हुई है. जिस कारण किसानों के द्वारा इन फसलों में लगाई लागत भी निकलने की उम्मीद नहीं है. वहीं खेतों में विभिन्न रोगों के प्रभाव से पौधे सूख रहे हैं, जो बच गए उनमें फल्लियां नहीं आई. जिससे किसान काफी परेशान हैं.
बड़ी संख्या में किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, बर्बाद हुई फसलों का जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग - किसानों की मांग
दमोह जिले में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें बारिश से नुकसान हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की गई है.
बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि, हर साल फसल बीमा के नाम पर किसानों के केसीसी से पैसा काट लिया जाता है, लेकिन फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. पिछले साल भी खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी, लेकिन सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहंची. किसानों ने मांग की है कि, जिले में पटवारियों को सर्वे के आदेश जल्द से जल्द जारी किये जाएं.