मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पूर्व IPS अधिकारी एमपी चौधरी बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में

होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट से पूर्व IPS अधिकारी एमपी चौधरी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 23, 2019, 3:27 PM IST

नरसिंहपुर। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट से पूर्व IPS अधिकारी एमपी चौधरी भी मैदान में हैं. एमपी चौधरी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके पूर्व वह डीजीपी के पद पर काम कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव


एमपी चौधरी कहना है कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी. इधर लोग पहले इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच मान रहे थे, लेकिन बसपा द्वारा पूर्व डीजीपी को टिकट देने के बाद यहां राजनीतिक समीकरण बदला-बदला नजर आ रहा है.


दरअसल इस लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की तादाद 15 लाख 68 हजार 127 है, जिनमें से 16.65 फीसदी वोट अनुसूचित जाति के हैं. वहीं 12.53 प्रतिशत वोट अनुसूचित जनजाति के हैं. इन महत्वपूर्ण वोटों पर बहुजन समाज पार्टी की नजरें गड़ी हुई हैं. बीएसपी उम्मीदवार का कहना है कि बीएसपी ने समाजवादी पार्टी सहित साउथ में कई पार्टियों से गठबंधन किया है. उनकी पार्टी इस मर्तबा 80 से अधिक सीटें जीतेगी और मायावती प्रधानमंत्री बनेंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details