मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लालटेन मार्च निकालकर पूर्व सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस आते ही छा गया 'घोर अंधेरा' - lalton foot march

भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज ने कार्यक्रम स्थल से लालटेन पैदल मार्च निकलाकर जनता को यह बताने की कोशिश, कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार का अंधेरा है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से कांग्रेस आई है बिजली जा रही है. कांग्रेस आई बिजली गई फिर से अंधेरा छाने लगा है.

bhopal

By

Published : May 6, 2019, 2:04 AM IST

भोपाल| प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की कश्ती को पार लगाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. इस दौरान पूर्व सीएम ने कार्यक्रम स्थल से लालटेन पैदल मार्च निकलाकर जनता को यह बताने की कोशिश की कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार का अंधेरा है.

शिवराज ने लालटेन मार्च निकालकर जताया विरोध

लालटेन पैदल मार्च के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में घोर अंधेरा छा गया है. चारों ओर भ्रष्टाचार और अन्याय है. प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है. लालटेन अंधेरे का प्रतीक है. इसलिए लालटेन के जरिये हम जनता को जागरुक करने निकले है. जनता बीजेपी को एक वोट देती है तो तीन काम बनेंगे. साध्वी प्रज्ञा जी सांसद बनेगी तो मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. साध्वी प्रज्ञा जीतेगी तो देशद्रोहियों को साथ देने वाले पराजित होंगे. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की अकल ठिकाने आ जाएंगी और मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों का केन्द्र बना है उससे निजात मिल जाएंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब से कांग्रेस आई है बिजली जा रही है. कांग्रेस आई बिजली गई फिर से अंधेरा छाने लगा है. अव्यवस्थाओं का अंधेरा, भ्रष्टाचार का अंधेरा, अत्याचार का अंधेरा. इस अंधेरे के खिलाफ हमने लालटेन मार्च निकाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details