होशंगाबाद। रेलवे बॉयस फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता लगातार पांचवे दिन भी जारी रहीं. इस दौरान दो मुकाबले आयोजित किए गए. वहीं कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लगातार किया जा रहा है.
होशंगाबादः फुटबाल प्रतियोगिता में पांचवे दिन कोरोना फायटर्स को मिली जीत
कोरोनाकाल में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता होशंगाबाद में जारी है. प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मुकाबले हुए. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है.
पांचवें दिन पहला मैच यंग कोरोना वॉरियर्स और ग्रेट इम्यून बॉयज नेशनल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जो 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ. वहीं दूसरा मुकाबला कोरोना फाइटर और रेलवे बॉयज सैनिटाइजर के मध्य खेला गया. जिसमें कोरोना फाइटर्स की टीम ने रेलवे बॉयज सैनिटाइजर को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मंसूर खान समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं 2 अक्टूबर को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब और ग्रेट इम्यून बॉयज नेशनल फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा एवं दूसरा मैच कोरोना फाइटर एवं नेशनल फुटबॉल ऑक्सीजन के बीच होगा.