प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ी 5 सौ एकड़ कपास की फसल, सदमे में किसान - crop waste
खरगोन जिले के अस्तरीया गांव में नहर के ओवरफ्लो होने से 5 सौ एकड़ में तैयार कपास की फसल जलमग्न हो गयी. किसानों का आरोप है कि सूचित करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
खेतों में बाढ़
खरगोन।बड़वाह क्षेत्र में बसे अस्तरीया गांव में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से सैकड़ों किसानों की करीब 500 एकड़ तैयार कपास की फसल बर्बाद हो गयी. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. गांव से निकलने वाली ओंकारेश्वर परियोजना के तहत बहने वाली नहर तय लेवल से ऊपर बहने के कारण शाम से ही पानी खेतों में भरने लगा.