सीहोर।जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोरोना मरीजों के निवास स्थल को मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. वहीं जिले में आज 5 और कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.
सीहोर में गहराता जा रहा कोरोना का संकट, पांच नए कंटेनमेंट जोन घोषित - Containment Zone in Sehore
सीहोर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण आज पांच नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. जहां लोगों का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
कलेक्टर के आदेशानुसार कोरोना संक्रमित इलाके इछावर नगर के वार्ड क्रमांक 5, गुड़भेला गांव के वार्ड नंबर 19 मोहल्ला नई बस्ती मैन रोड को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है. वहीं मालवीय नगर आष्टा के वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 30 तलैया मोहल्ला, करंजखेड़ा तहसील श्यामपुर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.
कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान यहां रह रहे निवासियों को होम क्वारंटाइन रहना होगा. साथ ही जरूरत की वस्तुएं होम डिलेवरी के माध्यम से ही पहुंचाई जाएंगीं. वहीं क्षेत्र की निगरानी के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है.