मंदसौर।सिटी कोतवाली पुलिस ने अलावदा खेड़ी गांव में हुई हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी. इससे नाराज आरोपी ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर युवती के पिता को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी ईश्वर सिंह राजपूत और उसके पांच साथियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है.
सिरफिरे ने विरोध करने पर युवती के पिता का किया था कत्ल, पांच गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार - Mandsaur news
एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती के पिता को ठिकाने लगाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार हैं.
ईश्वर सिंह अलावदा खेड़ी में ही एक ढाबा संचालित करता था. लंबे समय से वह ढाबे की आड़ में शराब की अवैध बिक्री से भी जुड़ा था. आरोपी गांव की एक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके पिता के विरोध पर आरोपी युवती से छेड़छाड़ करने लगा. इस घटना के बाद युवती के भाई और पिता ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. इससे तिलमिलाए युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के पिता को मौत के घाट उतार दिया.
आरोपियों ने लाश को जंगल की झाड़ियों में फेंककर मौके से फरार हो गए, रविवार सुबह पुलिस ने शव बरामद किया था और पहले से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दबिश देकर आरोपी और उसके साथी राजू अहिरवार, गोपाल नायक, प्रहलाद डाबी, और गोकुल लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है.