सतना। चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है और माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मैहर मंदिर में रात से ही लगी हुई है. मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी सतना के मैहर में स्थित है मां शारदा का भव्य मंदिर, ये 52 शक्तिपीठों में से एक मानी जाती है. यहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शनों के लिए आते हैं.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर पूरे ब्रह्मांड में घूम रहे थे, उसी दौरान उनका हार यहां गिर गया था. सती माई का हार इस जगह में गिरने से यह स्थान माई हार के नाम से जाना जाने लगा. जिसका बाद में नाम मैहर पड़ गया. मैहर मंदिर देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. यहां स्थित मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है. माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित हैं, जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं. इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं नवरात्र के मौके पर यहां आए हुए हैं.