टीकमगढ़। जिले में कोरोना को लेकर लोगोंं मेंं काफी दहशत देखी जा रही है, क्योंंकि जिले में दिनों दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजोंं की संख्या बढ़ती जा रही है. इस कारण लोग जहां परेशान हैंं तो वहींं जिला प्रशासन की भी नींंद उड़ी हुई है. जिले में पहले कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.
टीकमगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15 - कोरोना से टीकमगढ़ में पहली मौत
टीकमगढ़ में कल पहले कोरोना मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा मृतक की पत्नी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 15 हो चुकी है.
जिले में अभी तक 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हाल में आज चार नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि हुई है. इसमें 29 मई को पलेरा के रहने वाले पति-पत्नी दिल्ली से लौटे थे. दोनों दिल्ली में मजदूरी करते थे. लेकिन ये लोग लॉकडाउन के चलते वहां से वापस लौटे थे, जिन्हें पलेरा में क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन इसकी ज्यादा हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में 1 मई को रेफर किया गया था. उसे सांस लेने में परेशानी थी, जिस कारण ऑक्सीजन पर रखा गया था.
इसके बावजूद सुधार नहींं हुआ तो उसे कोविड अस्पताल सागर रेफर किया गया था. 2 मई की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली, जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती किया गया है. लेकिन उसकी दो साल की बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब जिले में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, वे सभी दिल्ली से वापस आने वाले ज्यादातर मजदूर और काम करने वाली महिलाएं निकल रही हैं. जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज लिधौरा और पलेरा गांव से हैं.