मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मण्डलेश्वर में कोरोना का पहला मरीज मिला, संक्रमित इलाके को किया सील - corona from tea shop

खरगोन जिले के मंडलेश्वर में मंगलवार को कोरोना का पहला मरीज सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले ने संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान से जुड़े हिस्से को सील कर दिया है. साथ ही पूरे इलाके को सैनेटाइज किया गया है.

Corona in Mandleshwar
मण्डलेश्वर में कोरोना

By

Published : Jul 15, 2020, 4:40 AM IST

खरगोन।जिले का मंडलेश्वर शहर कोरोना की कहर से अभी तक बचा हुआ था. मार्च से लागू लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण काल में यहां कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया था. लेकिन अब मण्डलेश्वर भी कोरोना की चपेट में आ गया है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में महात्मा गांधी मार्ग के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अमले ने मुख्य बाजार में संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान से जुड़े हिस्से को सील कर दिया है. साथ ही पूरे इलाके को सैनेटाइज किया गया है.

मरीज को सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखाई देने पर फीवर क्लीनिक में जांच करवाने गया था, जहां पर कोरोना को आशंका के चलते सैंपल लिया गया. जिसकी मंगलवार को आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

बीएमओ विमल बन्दावड़े ने चर्चा के दौरान बताया कि फीवर क्लीनिक के कारण कोरोना संक्रमितो के बारे में पता चल रहा है. 100 मीटर का क्षेत्र कन्टेनमेंट एरिया बना दिया गया है. बुधवार से क्षेत्र के प्रत्येक घर मे स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. वहीं संक्रमित व्यक्ति के परिवार को होम क्वारंटाइऩ कर दिया गया है, यदि किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण पाए जाते है तो सैम्पलिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details