ग्वालियर। रेलवे स्टेशन की कैंटीन में आज तड़के भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ती गई और पूरे स्टेशन पर धुआं फैल गया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से वक्त रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन कैंटीन में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से वक्त रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया.
सुबह 4 बजे प्लेटफॉर्म एक पर स्थित कैंटीन में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते केंटीन से धुआं उठने लगा. धीरे-धीरे आग फैलती गई. आग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्टेशन के बाहर से धुआं उठते हुए दिखाई दे रहा था. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और कैंटीन से सिलेंडर और खाद्य सामान को बाहर निकाला. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.