बड़वानी। जिले के नवलपुरा स्थित कपास फैक्ट्री में आज तड़के भीषण आग लग गई. आगजनी के चलते दो करोड़ रुपए से अधिक के कपास गठान और कांकडे़ जल गए.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश यादव स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग बुझाए जाने के बावजूद कपास गठानों में से धुआं निकलता रहा, जिसे बुझाने का कार्य फिलहाल जारी है.
जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग, दो करोड़ के नुकसान की आशंका - barwani
बड़वानी के नवलपुरा स्थित कपास गठान के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...
जिनिंग फैक्ट्री में लगी आग
जिनिंग फैक्ट्री संचालक नवीन कुमार जैन ने बताया कि देर रात लगी आग में दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि का नुकसान हुआ है. व्यापारी जैन के मुताबिक आगजनी में 12 सौ रुई गठान और एक हजार बोरी का कांकड़ा जलकर खाक हो गया है.
व्यापारी के अनुसार अज्ञात कारणों से आग लगी है. गोदाम में लगी आग बुझाने में जिला मुख्यालय के अलावा राजपुर, सेंधवा, अंजड़ और पड़ोसी जिले धार के कुक्षी से फायर बिग्रेड बुलाए गए थे.