इंदौर। एक बार फिर बदमाशों ने बाइक में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक में आग लगाने वाले बदमाश की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बाइक में आग लगाने वाला बदमाश नहीं बच पाया 'तीसरी आंख' से - बाइक में आग
बदमाशों द्वारा देर रात बाइक में आग लगाने का मामला एक बार फिर सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घटना लसुडिया थाना क्षेत्र के नैनो सिटी टाउनशिप की है. यहां रहने वाले विद्युतकर्मी कंचन विश्वकर्मा की बाइक में एक बदमाश ने आग लगा दी. मौके पर पहुंचकर बदमाश ने पहले वहां पर रखी हुई बाल्टी उठाई और फिर कंचन की बाइक से पेट्रोल निकालकर गाड़ी में छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. बदमाश की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
बाइक में आग लगने की जानकारी लगने के बाद कंचन और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाया. कंचन की बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी. मामले की शिकायत पर लसुडिया थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.