मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ FIR, सिंधी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप - भोपाल लोकसभा चुनाव

हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ आखिरकार बैरागढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रामेश्वर शर्मा पर सिंधि समाज के खिलाफ अभ्रद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

By

Published : May 9, 2019, 2:15 PM IST

भोपाल। बीजेपी के भोपाल हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. सिंधी समाज के खिलाफ अभ्रद्र टिप्पणी करने के मामले में बैरागढ़ थाना पुलिस ने रामेश्वर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा की टिप्पणी के बाद पूर्व आईएएस अफसर भगवान दास इसराणी के नेतृत्व में सिंधी समाज के लोगों ने रामेश्वर शर्मा के खिलाफ शिकायती आवेदन दर्ज करवाया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान रामेश्वर शर्मा की एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें रामेश्वर शर्मा सिंधी समाज के लोगों को भद्दी गालियां देते सुनाई दे रहे थे.

ऑडियो के सामने आने के बाद सिंधी समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था. रामेश्वर शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किए गए थे. दिसंबर 2018 में सिंधी समाज ने बैरागढ़ थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. इसी शिकायती आवेदन पर पुलिस ने अब शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं रामेश्वर शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि ये ऑडियो क्लिप फर्जी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details