मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ग्वालियर-चंबल संभाग में फिर फूटा कोरोना बम, ग्वालियर में 185 तो मुरैना में मिले 98 नए मरीज - मुरैना में कोरोना

ग्वालियर-चंबल संभाग में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. आज आई रिपोर्ट में ग्वालियर में 185 मरीज, मुरैना से 98 और दतिया में 6 मरीज सामने आए हैं.

Fast growing corona patients in Gwalior-Chambal division
ग्वालियर-चंबल संभाग में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

By

Published : Jul 14, 2020, 12:15 AM IST

ग्वालियर।ग्वालियर-चंबल संभाग में कोरोना ने कहर मचा रखा है. ग्वालियर में आज 185 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जो कि एक दिन में मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1196 हो गई है. ग्वालियर अब इंदौर, भोपाल के बाद प्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला बन गया है.

मुरैना में भी कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. मुरैना में आज 98 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 1074 हो गया है. स्वस्थ होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 662 हो गई है. अभी तक 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कुल एक्टिव मरीज की संख्या हुई 412.

दतिया जिले में भी आज फिर 6 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. दतिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 74 हो गई है. 44 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एक मरीज की कोरोना संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है. जिले में अभी 29 एक्टिव केस बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details