मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

किसान संघ ने बीटी बैंगन के परीक्षण का किया विरोध,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Oppose the BT bringal

भारत सरकार की जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति ने प्रदेश में बीटी बैगन परीक्षण को अनुमति दे दी है इसका भारतीय किसान संघ ने विरोध किया है और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर इस परीक्षण पर रोक लगाने की मांग की है

Farmers' union opposes testing of Bt brinjal
Farmers' union opposes testing of Bt brinjal

By

Published : Jul 31, 2020, 3:12 AM IST

आगर मालवा।भारत सरकार की जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति ने प्रदेश में बीटी बैंगन परीक्षण को अनुमति दे दी है, जिसका विरोध करते हुए भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नामएक ज्ञापन अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को सौंपा.

किसान संघ ने बीटी बैंगन के परीक्षण का किया विरोध
ज्ञापन में बताया गया कि पर्यावरण प्रदूषण, मानव स्वास्थ्य, उत्पादकता, बाजार एकाधिकार आदि जैसे कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन्हें जीएम फसलों के ऐसे परीक्षणों की अनुमति देने से पहले जानने एवं विश्लेषण करने की आवश्यकता है, जो कि अभी भी लंबित हैंं. दशकों से लगभग सभी हितधारकों की आपत्तियों का अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. इसके अलावा अधिकांश प्रतिष्ठित संस्थानों में संसदीय स्थाई समिति माननीय सर्वोच्च न्यायालय की तकनीकी विशेषज्ञ समिति, प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के विचार, कुछ कृषि प्रधान राज्यों के संबंधित अधिकारी आदि ने अपनी आशंका व्यक्त की है, यहां तक कि कई राज्यों ने पहले ही जीएम खाद्य फसलों के परीक्षणों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

किसान संघ का कहना है कि बीटी कपास प्रौद्योगिकी की दैनिक विफलता और जड़ी बूटी सहिष्णु कपास की अवैध कटाई के कारण जीएसी का निर्णय न केवल बेतुका और निराधार दिखता है, बल्कि कुछ उल्टे मकसद से भरा हुआ है.जिसके चलते भारतीय किसान संघ इस परीक्षण पर रोक लगाने की मांग की है.

क्या है जीएम तकनीक

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, जीएम वो तकनीक है जिसमें जंतुओं एवं पादपों (पौधे, जानवर, सुक्ष्मजीवियों) के डीएनए को अप्राकृतिक तरीके से बदला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details