शाजापुर। जिले के कालापीपल क्षेत्र में बीते आठ दिन बाद सोमवार को झमाझम बारिश हुई. जिससे परेशान किसानों ने राहत की सांस ली. बारिश से खेतों से पानी बहकर निकल गया, जोकि सोयाबीन की फसल के लिए अमृत के सामान था.
शाजापुर में झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे - Heavy rain in shajapur
शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
![शाजापुर में झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे heavy rain in Shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:52:20:1595265740-mp-sha-06-barish-mp10041-20072020225034-2007f-1595265634-1062.jpg)
बारिश
पिछले सात-आठ दिन से किसान सोयाबीन की फसल में खरपतवार नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. जिसके बाद से ही किसान बारिश का का इंतजार कर रहे थे, लेकिन क्षेत्र के कई गांव में सोयाबीन की फसल बारिश नहीं होने से मुरझाने लगी थी, जिससे किसान चिंतित थे.
किसानों का कहना है कि सोयाबीन की फसल में खरपतवार नाशक दवाओं के छिड़काव के बाद फसल को पानी की आवश्यकता होती है. सोमवार को हुई तेज बारिश से कई किसानों के खेतों में पानी भी भर गया.