टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में खेत पर काम कर रहे किसान की ठंड लगने से मौत हो गई है. बता दें किसान चरण खंगार उम्र 60 वर्ष मंगलवार को खेत की रखवाली का काम कर रहा था, वहीं बुधवार की सुबह जब किसान खेत से नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर पहुंचे जहां राम चरण मृत्य अवस्था में मिला.
ठंड लगने से हुई किसान की मौत, कई घंटों बाद पहुंचा प्रशासन - घंटों बाद पहुंचा प्रशासन
टीकमगढ़ के खरगापुर में खेत में काम कर रहे एक किसान की ठंड लगने से मौत हो गई, जहां प्रशासन के देर तक न पहुंचने से परिजनों ने बगैर पीएम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया.
ठंड लगने से हुई किसान की मौत
बताया जा रहा है कि रामचरण की मौत ठंड की वजह से हुई है और किसान खेत पर त्रिपाल लगी झोपड़ी में सो रहा था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं प्रशासन ने पंचनामा बनाकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन के देर तक न पहुंचने से परिजनों ने बगैर पीएम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया. परिजनों का कहना है कि तेज सर्दी पड़ने की वजह से किसान की मौत हुई है.