मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इंदौर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की समय सीमा बढ़ी, आखिरी तारीख 19 अप्रैल - एमपी न्यूज

इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए करीब 47 दिन बचे हैं. यहां 19 मई को मतदान होना है. निःशुल्क वोटर आइडी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए पहले 31 मार्च तक का समय तय किया गया था, जिसकी समय सीमा बढ़ाते हुए इसे 19 अप्रैल कर दिया गया है.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तारीख बढ़ी

By

Published : Apr 2, 2019, 8:18 AM IST

इंदौर। जिले में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए करीब 47 दिन बचे हैं. वहीं चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सख्त है. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बताया कि जो व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से शेष रह गए हैं, वह ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन देकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तारीख बढ़ी

यहीं नहीं निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक एप भी बनाया गया है. जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए समय सीमा बार-बार बढ़ाई जा रही है. 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. जिसमें कुल 13 लाख 21 हजार 779 पुरुष, 12 लाख 48 हजार महिलाएं और 208 तृतीय लिंग है.

इंदौर में कुल 25 लाख 70 हजार 450 मतदाता हैं. वहीं सेवा मतदाताओं की संख्या 1,730 है. शहर में एनआरआई मतदाताओं की संख्या 7 बताई गई है. वहीं एनआरआई मतदाताओं को भी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा पत्र लिखकर मतदान करने का आग्रह किया गया है. जिन मतदाताओं के कार्ड में संशोधन है या फिर गुम हो गए हैं, उन्हें अब बैंक में जुर्माना ना भरकर निःशुल्क वोटर आइडी कार्ड उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की गई है.

निःशुल्क वोटर आइडी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए पहले 31 मार्च तक का समय तय किया गया था. लेकिन अब समय सीमा बढ़ाते हुए इसे 19 अप्रैल कर दिया गया है. मतदाता अपने एपिक कार्ड में संशोधन और नवीन एपिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन 19 अप्रैल से पहले कर सकते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बताया कि जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. समय-समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसके लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details