भोपाल। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मध्यप्रदेश के सियासत में दलबदल का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज शिवराज सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला समेत कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान मुख्यमंत्री कमनलाथ और कांग्रेस नेता अजय सिंह मौके पर मौजूद रहे.
बीजेपी नेता राजेंद्र शुक्ला के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन, सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में ली सदस्यता - rajendra shukla
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते कई नेता पाला बदल रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला ने भी अपना पाला बदल लिया है. अब उन्होंने सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्होंने देश और प्रदेश की तस्वीर को पहचानते हुए सच्चाई का साथ देना तय किया है. ऐसे नेताओं से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह नेता कांग्रेस परिवार के साथ काम परिवार की तरह ही काम करते रहेंगे. कांग्रेस परिवार एक संस्था है, जिसकी एक संस्कृति है.
सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का जन्म तो साल 1980 में हुआ था. इसके पहले बीजेपी हिंदू महासभा, फिर जनता पार्टी और 1980 में जब मैं अपना पहला चुनाव लड़ा तब बीजेपी का जन्म भी नहीं हुआ था. जहां एक तरफ कमलनाथ बीजेपी के उदय को लेकर तंज कस रहे थे, तो वहीं वे कांग्रेस को देश की संस्कृति बता रहे थे. उनके मुताबिक कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की है, जो दिल, सर्व समाज और सर्व धर्मों को जोड़ती है.