मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'कांग्रेसियों का विवेक मर गया है' - बागली विधानसभा

खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के पक्ष में बागली विधानसभा क्षेत्र के चापड़ा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया.

शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

By

Published : May 15, 2019, 3:20 PM IST

देवास। 19 मई को अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने मतदाताओं को साधने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के पक्ष में बागली विधानसभा के चापड़ा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया.

शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवराज ने कहा कि अगर प्रदेश में दो-तीन सीटें और मिलतीं, तो आज वही मुख्यमंत्री होते. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिर से मौका मिले, तो वह बागली के लिए दो काम जरूर करेंगे. एक तो बागली को जिला बनाना और दूसरा नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजना में छुटे हुए गांवों को जोड़ना.

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं किया है. विकास के सारे काम ठप हैं, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाएं बंद की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता नीच है, उनका विवेक मर गया है. अगर कांग्रेस सरकार इस प्रकार गड़बड़ करती रही तो वह इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details