ग्वालियर। शहर में वीडियो कोच बसों के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए अब सुबह 7 से रात 10 बजे तक शहर में वीडियो कोच बसों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. इन बसों को एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के पास मैदान से संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
ग्वालियर में वीडियो कोच बसों की इस समय शहर में रहेगी नो एंट्री - लोडिंग
ग्वालियर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने और लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए बड़ी फैसला लिया हगया है. शहर में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कोच बसों की एंट्री पर बैन लगाया गया है.
शहर के कंप्यूटर तिराहा, नेहरू पार्क, जवाहर कॉलोनी, जिंसी नाला और सिंधी कॉलोनी जैसे क्षेत्रों से सुबह से लेकर रात तक वीडियो कोच बसों पर सामान की लोडिंग अनलोडिंग होती है, जिससे दिन भर जाम लगा रहता है. वहीं जब शाम को बस रवाना होती है और सुबह जब बस आती है तब शहर में जाम की स्थिति बन जाती है.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा लिए गए निर्णय के बाद मैस्कॉट हॉस्पिटल के पास से ही वीडियो कोच बसों का संचालन हो सकेगा. यह बस गुड़ा-गुड़ी का नाका शिवपुरी लिंक रोड होते हुए शहर से बाहर निकल जाएगी.