भोपाल| माह-ए-रमजान में महीने भर अल्लाह की इबादत करने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं. बाजारों में ईद की रौनक दिखने लगी है. लोग परिवार के लिए नए कपड़े और कई तरह की सामग्रियां खरीदने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं.
ईद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, लोग कर रहे हैं जमकर खरीदारी - mp breaking
रमजान का महीना खत्म होने को है और बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. लोगों में ईद की खरीदारी को लेकर जमकर उत्साह देखा जा रहा है.
ईद की तैयारियां
मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान को माना जाता है. इस महीने में अल्लाह की दी हर नेमत के लिए उनका शुक्र अदा किया जाता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दान-पुण्य के काम करने को प्राथमिकता देते हैं. इस महीने को नेकी और इबादत का महीना कहा गया है. रमजान के पाक महीने में जो भी रोजेदार शिद्दत के साथ अल्लाह की इबादत करता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है.