भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षाएं 16 जून से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब राज्य शासन द्वारा परीक्षा की आगामी तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी.
इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित, नई तारीख जल्द होगी घोषित - इंजीनियर कॉलेजों की परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण को देखते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षाएं 16 जून से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब राज्य शासन द्वारा परीक्षा की आगामी तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी.
Engineering examinations postponed till further orders
राजीव गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जून से शुरू होने जा रही थीं, यह परीक्षाएं 31 जुलाई तक निर्धारित की गई थी. इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से शुरू होने वाली थीं, ये परीक्षाएं 31 जुलाई तक होनी थीं. लेकिन भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राज्य शासन द्वारा परीक्षा की आगामी तारीखों को जल्द घोषित किया जाएगा.