मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जयंत मलैया पर कसा तंज, बीजेपी की लालटेन यात्रा पर साधा निशाना - mp breaking

मंत्री प्रियव्रत सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में यह पहली बार हो रहा है कि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का धरना-प्रदर्शन सफल बनाने के लिए दमोह में लंगर डाले जाते हैं और 20 से 25 गांव की लाइट को बंद किया जाता है.

मंत्री प्रियव्रत सिंह

By

Published : Jun 17, 2019, 7:58 PM IST

राजगढ़। जिले में आज ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कॉन्फ्रेंस कर सरकार की 6 महीनों की उपलब्धियां गिनाईं. इसी दौरान ऊर्जा मंत्री ने हाल ही में बीजेपी द्वारा 9 जून को की गई लालटेन यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि दमोह में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का धरना सफल करने के लिए लंगर डाले गए और लाइट को बंद किया गया.

मंत्री प्रियव्रत सिंह


ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा फीस की बढ़ोतरी को लेकर की जा रही हड़ताल पर कहा कि वह जानना चाहते हैं कि पहले कितनी फीस लग रही थी. यह कौन सी फीस की बात कर रहे हैं जो हमने अलग से लगा दी. वहीं इस विरोध-प्रदर्शन को उन्होंने बिजली विभाग से जोड़ते हुए कहा कि अगर किसी बात के कारण कोई खंभा टूट जाए और उसके कारण लाइट चली जाए, तो क्या वह अघोषित बिजली कटौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details