दमोह। जिले में आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगारों के नहीं पहुंचने पर, मेले का रंग फीका पड़ता नजर आया. हालांकि मेला आयोजकों का कहना है कि इस समय बच्चों की परीक्षाएं और खेती के कामों के चलते इनकी संख्या में कमी जरूर देखी जा रही है. दरअसल, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला रोजगार के माध्यम से आयोजित 2 दिवासीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया.मेले में नौ कंपनियों को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन यह कंपनियां बेरोजगारों का इंतजार करती रही. कंपनियां कम ही बेरोजगार युवाओं का प्लेसमेंट करा सकीं.
दमोह में आयोजित रोजगार मेला रहा बेरंग, नहीं पहुंचे बेरोजगार - employment fair
दमोह में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं ने नहीं दिखाई रुचि.वहीं मेले के आयोजकों का कहना है कि इस समय बच्चों के एग्जाम चल रहे है साथ ही खेती वाड़ी का दौर.इस वजह से युवाओं की संख्या कम है.
दमोह
वहीं, रोजगार मेले में बेरोजगारों के नहीं पहुंचने पर, जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता के चलते हमने कम ही तैयारियां की थी.बरहराल, कुछ भी हो लेकिन राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले से कहीं न कहीं युवाओं का रुझान घटता जा रहा है.