इंदौर। लोकसभा चुनाव में आदर्श आचर संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग लगातार सख्त होता जा रहा है. आचार संहिता के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर भर से राजनीतिक पोस्टर-बैनर हटाए, हथियार जब्त किये और 7519 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, शराब की कीमत करीब 32 लाख 34 हजार रुपए बताई जा रही है.
निर्वाचन विभाग ने हजारों बैनर-पोस्टर्स हटाए, कई हथियार जब्त, लाखों की शराब बरामद
इंदौर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सख्त कार्रवाई कि है जिसमें शहर भर में राजनीतिक दल के पोस्टर, बैनर , हथियार और अवैध शराब बरामद की है, शराब की कीमत करीब 32 लाख 34 हजार रुपए बताई जा रही है.
राजनीतिक दलों के चुनावी बैनर और पोस्टर लगातार हटाये जा रहे हैं, जिनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक हटाए गए पोस्टरों की संख्या 6 हजार 823 पहुंच गयी है, तो वहीं बैनरों की संख्या 3 हजार 624 सहित दूसरे मामलों में 6 हजार 834 पहुंच गयी है. ऐसे में एक प्रकरण में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया है. वहीं निजी संपत्तियों पर दीवार लेखन के 12 मामलों में पोस्टर लगाए जाने के 103 प्रकरण और बैनर लगाए जाने के 113 मामले शामिल हैं, जिनमें करीब 228 प्रकरणों में प्रचार सामग्री हटाई गई है. हालांकि एक मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
इसके अलावा मतदान में हिंसा की आशंका के मद्देनजर 26 अपराधियों को जिला बदर किया गया है. इसी प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन से जुड़े 8 आरोपियों को भी जेल भेजा गया है. जिले में कुल 9457 में से 5769 हथियार अब तक थानों में जमा कराए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से 3,414 आवेदकों को हथियार रखने की छूट दी गई है. इसके साथ ही जिले में जिन आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं उनकी अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है.
अवैध शराब के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान 18 वाहनों को भी जब्त किया गया है ,जो करीब डेढ़ करोड़ रुपए के बताए जा रहे है.अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अब तक 2207 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिनमें 1653 लोगों को आरोपी बनाया गया है.