मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बैरसिया में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 151 - कोरोना संक्रमित केस भोपाल

60 वर्षीय महिला की भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक बैरसिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 151 हो गई है. जिनमें से एक की मौत हो गई है.

151 people have been infected with the Corona in Berasia, 60-year-old woman dies with the infection
कोरोना से 60 साल की बुजुर्ग महिला की मौत

By

Published : Sep 14, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 9:44 PM IST

भोपाल। शहर के बैरसिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. 60 साल की महिला की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई .बैरसिया में अब तक 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बैरसियामेंकोरोना से मौत का ये पहला मामला है .

कोरोना से 60 साल की बुजुर्ग महिला की मौत

स्वास्थ्य विभाग बैरसिया के कोविड-19 प्रभारी डॉ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि आज जिले में 201 टेस्ट किये गए. जिनमें 76 , गुनगा में 31, नजीराबाद में 30,रुनाहा में 29, धमर्रा में 15, ललरिया में 14 और बरखेड़ी देव में 6 टेस्ट किये गए हैं. जबकि 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमे से 3 बरखेड़ा कला, 1 कडैया कला, 1 ललरिया, 1 रुनाहा और 1 पीपलखेड़ा का निवासी है. सभी संक्रमितों को 108 की मदद से भोपाल के कोविड-19 सेंटरो में भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details