मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दतुनी नदी में तैरता मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

देवास जिले के बिजवाड़ स्थित दतुनी नदी में एक आदिवासी बुजुर्ग का शव मिला है, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Elderly dead body found floating in Datuni river
दतुनी नदी में तैरता मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Jul 25, 2020, 3:21 AM IST

देवास। कन्नौद विकासखंड के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजवाड स्थित दतुनी नदी में एक आदिवासी बुजुर्ग का शव मिला है, घटना की सूचना मिलने पर कांटाफोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांटाफोड़ थाना प्रभारी जयराम चौहान ने बताया कि मृतक राधेश्याम की उम्र 75 साल है और वह बिजवाड़ का रहने वाला है. उसकी लाश विजेश्वर मंदिर के बगल से दतुनी नदी में तैरती हुई मिली है, जिसकी सूचना मृतक के पुत्र गोपू ने पुलिस की दी थी. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की मौत नदी में किस परिस्थिति में हुई है, इसकी जांच की जा रही है. फ़िलहाल मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

वहीं मृतक राधेश्याम का कांटाफोड़ शासकीय अस्पताल में पीएम करवाया गया है, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप गया दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details