होशंगाबाद। जिले के इटारसी में क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8 मरीज ताला तोड़कर भाग निकले, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद भागे हुए मरीजों के खिलाफ देहात थाना में मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई. जिसमें सभी मरीज पुलिस की पकड़ में आ गए हैं, जिन्हें वापस कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
कोविड सेंटर से भागे आठ कोरोना मरीज, सभी को पुलिस ने पकड़कर अस्पताल में कराया भर्ती
होशंगाबाद के इटारसी में क्वॉरेंटाइन सेंटर से 8 मरीज ताला तोड़कर भाग निकले. जिन्हें पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़कर वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है, वही सभी भागे मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Eight patients escaped from Kovid Center
मामला ईटारसी के पवारखेड़ा कोविड सेंटर का है, जहां से आठ संक्रमित मरीज ताला तोड़कर भाग गए. जानकारी लगते ही जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 8 लोगों के खिलाफ 269, 270 और 271 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार सभी मरीज इटारसी शहर के ही रहने वाले हैं, जिन्होंने कोविड सेंटर मे पहले खूब मस्ती की और इसके बाद नीचे से शटर तोड़कर भाग गए. हालांकि सभी संक्रमितों को फिर से कोविड सेंटर मे पकड़कर भर्ती करा दिया गया है.