भोपाल। ईद मनाने को लेकर चली आ रही असमंजस आखिरकार समाप्त हो गई है. पहले माना जा रहा था कि यदि चांद नहीं दिखता है तो फिर ईद 6 तारीख यानी गुरुवार के दिन मनाई जाएगी, लेकिन राजधानी की मोती मस्जिद में हुई शूरा कमेटी की बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि बुधवार को ही ईद मनाई जाएगी.
शहर काजी मुस्ताक अली नदवी ने ऐलान करते हुए बताया कि 5 जून को ही सभी जगह हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर सभी मुस्लिम भाई ईद की पहली नवाज भोपाल की ईदगाह पर पढ़ेंगे. ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद ताजुल मसाजिद पर ईद की नमाज अदा की जाएगी. इसके बाद अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
दरअसल, शहर में पहली नमाज ईदगाह पर ही वर्षों से पढ़ी जा रही है यह रिवायत नवाबी शासनकाल से भोपाल में चली आ रही है जिसका पालन आज भी लोगों के द्वारा किया जा रहा है. ईदगाह की नमाज के बाद ही शहर में अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाती है. ईद का ऐलान होने के बाद शहर में भी हर्ष उल्लास का माहौल देखने को मिलने लगा है बाजारों में खासी रौनक बढ़ गई है. राजधानी के पुराने भोपाल में आज रात भर मार्केट खुला रहेगा और जहां लोग खरीदारी करेंगे.
'जरूरी चीजों की खरीदारी'
ईद का ऐलान होने के बाद मूसा खान का कहना है कि वे भी अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए आए हैं. हालांकि कुछ खरीदारी पहले ही परिवार के लोग कर चुके हैं, लेकिन अब ईद का ऐलान हो चुका है तो समय की कमी है इसे देखते हुए परिवार सहित मार्केट में जरूरी चीजों को खरीदने का काम किया जा रहा है. वहीं खरीददार बाबर खान ने बताया कि खरीदारी करने के लिए ही निकले हैं क्योंकि ईद का ऐलान हो चुका है लोगों के पास समय की कमी है यही वजह है कि अब मार्केट में भी काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.
शहर काजी ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील
ईद के अवसर पर शहर काजी ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईद के दिन गरीबों का भी विशेष ध्यान रखें और उन्हें भी ईद मनाने का अवसर प्रदान करें. रहमत और प्यार के इस त्योहार को सभी पूरे एहतराम के साथ दूसरों से खुशियों के साथ बांटते हुए मनाएं .