मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ईटीवी भारत की खबर का असर, 20  दिनों से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन को किया गया ठीक - digital x-ray machine

सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर बड़ा असर हुआ है. सतना के जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन को ठीक कर दिया गया है. जो पिछले 20 दिनों से बंद पड़ी थी. मशीन के खराब के चलते इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता था. जिसके बाद डिजिटल एक्स-रे मशीन के खराब होने की खबर ईटीवी भारत ने पुरजोर तरीके से उठाई, जिसके बाद आनन- फानन में मशीन को ठीक कर दिया गया

एक्सरे मशीन

By

Published : Apr 4, 2019, 5:10 PM IST

सतना। ईटीवी भारत की खबर का असर बड़ा असर हुआ है. सतना के जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन को ठीक कर दिया गया है. जो पिछले 20 दिनों से बंद पड़ी थी. मशीन के खराब के चलते इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता था. जिसके बाद डिजिटल एक्स-रे मशीन के खराब होने की खबर ईटीवी भारत ने पुरजोर तरीके से उठाई, जिसके बाद आनन- फानन में मशीन को ठीक कर दिया गया

मामले की जानकारी देते जिला अस्पताल प्रबंधक

सतना जिला अस्पताल की एक मात्र डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब होने से, मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ता था और अस्पताल के बाहर एक्स-रे करवाना मरीजों की जेब पर भारी पड़ता था. जिसके चलते कई मरीजों को दुकानदारों की मनमाने दाम पर एक्सरे करवाना पड़ता था. जब ईटीवी भारत द्वारा इस समस्या को जब अस्पताल प्रबंधन के सामने रखा गया तो जिला अस्पताल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मशीन को सही करवा दिया है.

मामले पर जिला अस्पताल प्रबंधक पदाधिकारी ने बताया कि बंद मशीन को लोकल स्तर पर चेक किया गया और मशीन की चिप को बदल दिया है और मशीन ने काम करना शुरु कर दिया है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details