ग्वालियर। शहर में एक सप्ताह के लिए लगने जा रहे टोटल लॉकडाउन के चलते मंगलवार को बाजारों में काफी भीड़ उमड़ी. हालांकि अधिकांश बाजार मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहते हैं. बावजूद इसके लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं सुरा प्रेमियों ने भी शराब दुकानों से अपने लिए कोटा इकट्ठा किया.
टोटल लॉकडाउन से पहले लोगों ने की हफ्तेभर की खरीददारी, शराब दुकानों में दिखी भीड़
ग्वालियर शहर में एक हफ्ते के लिए लगने जा रहे टोटल लॉकडाउन लगने जा रहा है. जिसके चलते मंगलवार को बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी. सभी ने हफ्ते भर की खरीदी एक साथ कर ली. वहीं शराब दुकानों में भी काफी भीड़ दिखाई दी.
दरअसल, जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. 1 सप्ताह के भीतर ही 450 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. प्रशासन द्वारा तमाम हिदायत देने के बावजूद लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं. साथ ही सामान्य दिनों की तरह बाजार में अनावश्यक रूप से घूमना-फिरना लगातार जारी है. जिसके चलते प्रशासन ने मंगलवार शाम 7 बजे से 1 सप्ताह के लिए यानी 21 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है.
इस दौरान केवल अतिआवश्यक दुकाने ही खुलेंगी. जिनकी टाइमिंग सुबह 6 से 10 बजे तक रखी गई है. वहीं दवाइयों और पेट्रोल पंप के कुछ केंद्रों को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. प्रशासन का कहना है कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए तीसरी बार टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से बाजार में घूमते पाए जाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. दूध, ब्रेड, अंडा, दवाई की दुकानें सुबह 10 तक खुलेगी. वही दवाई की कुछ तो दुकानों को शाम 4 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी है.