मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में उमड़ रही भीड़, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन - crowd on market

दमोह जिले में रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान दुकानें पूरी तरह से खुली हुई है, जिसके चलते लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं दुकानदार मुनाफा कमाने के चक्कर में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

Crowds at shops
दुकानों पर लगी भीड़

By

Published : Aug 2, 2020, 10:39 PM IST

दमोह। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. जिससे बचाव के लिए कलेक्टर तरुण राठी आदेश पर आदेश जारी कर रहे हैं, लेकिन आगामी त्योहार रक्षाबंधन की खरीददारी को लेकर पथरिया के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. आमदनी के लालच में दुकानदार प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. दुकानदारों द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है न ही मास्क लगाने का.

दुकानों पर लगी भीड़

बता दें पथरिया में रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार रहता है. जहां ग्रामीण अंचलों से लोग रक्षाबंधन की खरीदी के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. शासन की गाइडलाइन के अनुसार बिना मास्क लगाए दुकान संचालन करना नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है, लेकिन पथरिया में दुकानदार मुनाफा कमाने में इतने व्यस्त हैं कि न तो खुद मास्क पहन रहे हैं और न ही अपने ग्राहकों को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं. ऐसे में शहर में संक्रमण का खतरा बड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details