नीमच। मालवा अंचल का नीमच जिला काला सोना यानि अफीम की खेती के लिए मशहूर है. यहां अफीम की खेती के साथ-साथ डोडा-चूरा की तस्करी भी बड़ी मात्रा में की जा रही है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा-चूरा बरामद किया है.
21.5 क्विंटल डोडा-चूरा पुलिस ने किया नष्ट, एक साल में तस्करों से किया था जब्त - mp news
मालवा अंचल में पुलिस ने पिछले एक साल में जब्त किए गये 21.5 क्विंटल डोडा-चूरा व अफीम विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया.
डोडा-चूरा पुलिस ने किया नष्ट
इस वर्ष नीमच, मंदसौर, रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ कर उनसे लगभग 21.5 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. डीआईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले के थानों में जब्त डोडा-चूरा को नयागांव विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया.