छतरपुर। जिले केपठानीपुर गांव में रहने वाले बलराम अहिरवार इन दिनों खासे चर्चा में हैं. बलराम अहिरवार आंखों से दिव्यांग किराना व्यवसायी है. लेकिन इसके बावजूद वे अपनी किराना दुकान का संचालन बड़ी आसानी से कर लेते है. यही नहीं 54 बर्ष की उम्र में भी उनसे पैसों की लेन-देन को लेकर भी किसी तरह की भूल नहीं होती है, जिसके पीछे वे अपना 40 सालों का दुकान चलाने का तजूर्बा बताते हैं.
आंखों से दिव्यांग बलराम अहिरवार बलराम के मुताबिक जब वे 3 साल के थे तब आंखों से दिव्यांग हो गए थे. इसी दौरान उनके माता-पिता का भी देहांत हो गया. तभी से वे किराना दुकान चलाकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं. बलराम ने बताया कि जब उन्होंने दुकान शुरु की थी तब उसकी लागत कुल 2 रुपए थी, लेकिन आज उनकी दुकान में लाखों रुपए का सामान भरा हुआ है.
बलराम ने इसके आगे बताया कि वे दुकान से हर दिन तकरीबन सौ से दो सौ रुपये कमा लेता हैं. बलराम ठीक वैसे ही किराना की दुकान चलाते है जिसे कोई आम इंसान चलाता है भले ही उनकी आंख न हो, लेकिन कोई भी उन्हें बेवकुफ़ नही बना सकता... रुपये को छूते ही वे बता देते हैं कि उनके हाथ में कितने रुपये का नोट या सिक्का है. इसके अलावा जब कोई ग्राहक भी उनकी दुकान पर सामान लेने आता है, तो उसमें भी उनसे कोई गलती नही होती.
बलराम ने बताया कि उन्होंने शादी भी की थी, लेकिन उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई. अब बलराम ने अकेलापन दूर करने के लिए तामूरा भी सीख लिया है, जिसे वे बजाकर अपना दिल बहला लेते हैं. बलराम के ही गांव के भैयालाल बताते हैं कि 40 सालों से वो दिव्यांग बलराम की दुकान से ही सामान खरीद रहे हैं. बलराम के गांव के लोगों के मुताबिक उन्हें शासन से भी किसी तरह की आज तक कोई सहायता नहीं मिली है.