मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों ने भी लिया हिस्सा - प्रतियोगिता

मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टोरेट में 500 वोटर ट्री लगाया गया. कार्यक्रम में वृद्धों और दिव्यांगों ने कैरम खेलकर और कुर्सी दौड़ के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Apr 16, 2019, 11:50 AM IST

बालाघाट। लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. जिला प्रशासन ने इस बार जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिये प्रशासन द्वारा रोजाना कई प्रकार के कार्यक्रम करके मतदाताओं में जागरुकता फैलाया जा रहा है.

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों ने कैरम एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन डे केयर सेंटर रोड ऑफ डेमोक्रेसी रोड बालाघाट में किया गया. इसमें लगभग 100 से अधिक वृद्धजनों और दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया. इसके साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पौधारोपण वोटिंग ट्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदाता जागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, सीइओ पीसी शर्मा सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.


इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि महिला, पुरुष, वृद्धजनों को प्रतिभागियों के साथ-साथ अधिकारी भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने भी वृद्धों के साथ कैरम खेला और वोटिंग के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया. साथ ही शासकीय कलापथक दल द्वारा गायन के माध्यम से भी मतादाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details