आगर मालवा। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत के सभागृह में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर ने पहले की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने रोजगार सेतू पोर्टल की रिक्तियों और रोजगार देने पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर चर्चा - आगर मालवा कोरोना संक्रमित केस
आगर मालवा जिले में लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत सभाग्रह में एक बैठक का आयोजन हुआ.
Discussion on employment of migrant laborers in the collector meeting
बता दें कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान बाहर कमाने गए हजारों मजदूर वापस आए हैं. जिनके पास वर्तमान में कोई रोजगार नही है, ऐसे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ, जिला रोजगार अधिकारी आरके दुबे, श्रम अधिकारी, मुख्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.