मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इस तरह करते थे लोगों से ठगी - mp cyber cell

उज्जैन में साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है.आरोपी देशभर के अलग-अलग शहरों में बेरोजगारों को जॉब ऑफर करते थे और उन्हे अपना शिकार बनाते थे

v

By

Published : Mar 16, 2019, 6:12 PM IST


उज्जैन। साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी देशभर के अलग-अलग शहरों में बेरोजगारों को जॉब ऑफर करते थे. वे युवाओं से 10 रुपए का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बोलते थे. जब व्यक्ति 10 रुपए का रजिस्ट्रेशन करवा लेता था, तभी उसके खाते से 10 हजार रुपए कट जाते थे.

e

साइबर सेल के प्रभारी नरेंद्र गोमे ने बताया कि हमने गिरोह को चलाने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसे उज्जैन ले आए हैं. दरअसल युवती अपने साथियों के साथ एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जॉब दिलाने का काम करती थी. जिसमें शातिर आरोपी भोले-भाले लोगों को फंसाकर 10 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराने का बोलती थी, लेकिन इसके बाद बैंक से 10 हजार कट जाते थे. इस तरह इस गिरोह ने 12 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है.

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इसके लिए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details