भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि यदि कमजोर सरकार है और मजबूत विपक्ष है तो लोकतंत्र बच सकता है, लेकिन यदि मजबूत सरकार और कमजोर विपक्ष है तो लोकतंत्र लंबे समय तक नहीं बच सकता.
कमजोर विपक्ष से लोकतंत्र को खतरा, विपक्ष को एकजुट करें राहुल गांधीः दिग्विजय सिंह - मोदी शाह की जोड़ी
दिग्विजय सिंह ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर एक बार फिर सवाल किया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, यदि कमजोर सरकार है और मजबूत विपक्ष है तो लोकतंत्र बच सकता है, लेकिन यदि मजबूत सरकार और कमजोर विपक्ष है तो लोकतंत्र लंबे समय तक नहीं बच सकता. ऐसे में राहुल गांधी को भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास करना चाहिए.
दिग्वजिय सिंह ने ट्वीट किया कि RTI के माध्यम से ही कई भ्रष्टाचार के प्रकरण सामने आये हैं, आज इस कानून को भी समाप्त करने की सरकार की मंशा है क्योंकि बुनियादी तौर पर वे लोकतंत्र विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को सभी भाजपा विरोधी दलों को एक करने का पूरा प्रयास करना चाहिए.
दिग्वजिय सिंह ने ट्वीट किया है कि मोदी-शाह, भाजपा-संघ और उनकी 'ट्रोल सेना' प्रश्न पूछने वालों को सोशल मीडिया पर झूठा साबित करने के लिए अप्रमाणित पोस्ट डालकर बदनाम कर उन्हें डराते-धमकाते हैं. यही रणनीति हिटलर सहित हर तानाशाह अपनाता रहा है, इसलिए राहुल गांधी का सम्मान करता हूं कि वे साहस के साथ प्रश्न पूछ रहे हैं.