मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

40 फीट गहरी नहर में गिरी डायल 100 की गाड़ी, एक पुलिसवाले का शव बरामद - dial 100

खंडवा में धनगांव थाना क्षेत्र में इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी नहर में डायल 100 की गाड़ी गिर गई. गाड़ी में सवार दो में एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकी दूसरे की तलाश जारी है.

नहर में गिरी डायल 100 की गाड़ी

By

Published : Jun 24, 2019, 6:11 PM IST

खंडवा: धनगांव थाना क्षेत्र में इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी नहर में डायल 100 की गाड़ी गिर गई. गाड़ी में दो पुलिसकर्मी सवार थे. गाड़ी और एक पुलिसकर्मी का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

नहर में गिरी डायल 100 की गाड़ी


डायल 100 की टीम किसी केस के सिलसिले में पिपराड गांव आई थी. सूत्रों के मुताबिक किसी वजह से डायल 100 का ड्राइवर पिपराड गांव में ही रुक गया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी डायल 100 की गाड़ी लेकर चल दिए, पुलिसकर्मी धनगांव थाने की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से उनकी गाड़ी नहर में गिर गई. जानकारी के अनुसार डायल 100 में दो पुलिसकर्मी सवार थे. पुलिस कर्मियों में एक का नाम निहाल सिंह बताया जा रहा है, जो धनगांव थानें में आरक्षक के तौर पर पदस्थ है.


हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. ग्रामीणों की मदद से डायल 100 की टीम को ढूंढने का काम जारी है. मौके से मिली जानकारी के अनुसार 3 घंटे से सर्चिंग और नहर का पानी कम होने के बाद डायल 100 दिखाई दी, जिसमें सवार एक पुलिसकर्मी का शव भी मिल गया है. दूसरे की तलाश की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूसरों की जिंदगी बचाने के चक्कर में दो पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गवा दी. फिलहाल मौके पर खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह मौजूद हैं. सर्चिंग के काम में तेजी लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details