खंडवा: धनगांव थाना क्षेत्र में इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी नहर में डायल 100 की गाड़ी गिर गई. गाड़ी में दो पुलिसकर्मी सवार थे. गाड़ी और एक पुलिसकर्मी का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
डायल 100 की टीम किसी केस के सिलसिले में पिपराड गांव आई थी. सूत्रों के मुताबिक किसी वजह से डायल 100 का ड्राइवर पिपराड गांव में ही रुक गया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी डायल 100 की गाड़ी लेकर चल दिए, पुलिसकर्मी धनगांव थाने की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से उनकी गाड़ी नहर में गिर गई. जानकारी के अनुसार डायल 100 में दो पुलिसकर्मी सवार थे. पुलिस कर्मियों में एक का नाम निहाल सिंह बताया जा रहा है, जो धनगांव थानें में आरक्षक के तौर पर पदस्थ है.