मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

डिप्टी कलेक्टर ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में सुसनेर-नलखेड़ा अनुभाग की क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय ने समिति के सदस्यों को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.

Deputy Collector took meeting of Crisis Management Group
Deputy Collector took meeting of Crisis Management Group

By

Published : Aug 11, 2020, 7:35 PM IST

आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा में डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय की अध्यक्षता में सुसनेर-नलखेड़ा अनुभाग की क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें डिप्टी कलेक्टर ने समिति के सदस्यों को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.

उन्होंने बताया कि इस साल कोई भी धार्मिक कार्य और त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी. साथ ही आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम आदि के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी एवं ताजिये आदि स्थापित नहीं किये जाएंगे. लेकिन अपने-अपने घरों में पूजा एवं उपासना की जा सकेगी.

धार्मिक एवं उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे तथा उपस्थित सभी को फेस मास्क, कवर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित किया जाएगा. निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोहों में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details