भोपाल। शासन ने विधानसभा उपचुनाव के लिये पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश व उनके अधीनस्थ निर्वाचन कार्य से जुड़े पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों सहित चुनाव के लिये रिक्त विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित संभाग व जिलों के पुलिस अधिकारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपने की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार चंबल, ग्वालियर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, होशंगाबाद संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/जोनल पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक की सेवाएं भी भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है.
MP उपचुनावः शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधिकारियों को दी गई प्रतिनियुक्ति - एमपी के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव
प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है. उपचुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उपचुनाव के दौरान प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति दी गई है.
![MP उपचुनावः शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधिकारियों को दी गई प्रतिनियुक्ति Deputation given to officials maintaining law and order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:40:01:1601590201-mp-bho-01-police-officer-chunav-duty-10001-02102020015915-0210f-1601584155-903.jpg)
विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत चुनाव के लिए रिक्त 28 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित 19 जिले मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, अनूपपुर, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, धार, इंदौर, मंदसौर और उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी भी विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर होंगे. इन सभी अधिकारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28-(क) के लिये नामांकित अधिकारी माना जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपचुनाव जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, करेरा, पोहरी, अशोकनगर, मुंगावली, भांडेर, बमोरी, सुरखी, बड़ामलहरा, अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपल्या, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सुवासरा और सांवेर में उपचुनाव कराए जा रहे हैं.