मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सीधी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे लोग - sdm

सीधी में निगम की बड़ी लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया.लोगों का कहना है कि पुलिस की लालफितासाही के कारण चोरों के इरादे बुंलद है.वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पिछली चोरियों के कुछ मामलों को सुलझा लिया है बाकी के मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

protest

By

Published : Feb 28, 2019, 11:25 AM IST

सीधी। शहर के सिमरिया कस्बे में दिनदहाड़े हो रही चोरियों और शहर में फैली अव्यवस्था को लेकर रोको-ठोको सामाजिक संगठन ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसमें व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने अव्यवस्थाओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.

sidhi

दरअसल सीधी के चुरहट थाना अंतर्गत सिमरिया चौकी में पिछले एक महीने में लगभग 50 से अधिक चोरियों की घटना घटी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया. यहां की रोको-ठोको सामाजिक संस्था ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.धरना दे रहे संगठन के संचालक उमेश तिवारी ने कहा कि इलाके में चोर बेखौफ हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पकड़े जाने पर पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए उन्हें छोड़ देती है. साथ ही शहर में फैली अव्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर में ना तो सड़क है, न और कोई सुविधा. सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र में 5 डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है, लेकिन एक डॉक्टर के भरोसे स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन आ चुकी है, लेकिन उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इलाके में हुई चोरियों के कुछ मामले सुलझा लिए गए हैं और बाकी के मामले में भी जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details