नीमच। जिला अधिवक्ता संघ ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में वकील के साथ दुर्व्यवहार करने वाली सिटी कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक हर्षिता पर कार्रवाई करने की मांग की गई.
एएसआई ने वकील के साथ किया दुर्व्यवहार, कार्रवाई की मांग - Administration's guideline
नीमच अधिवक्ता संघ ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने वकील के साथ दुर्व्यवहार करने वाली उपनिरीक्षक हर्षिता पर कार्रवाई की मांग की.
![एएसआई ने वकील के साथ किया दुर्व्यवहार, कार्रवाई की मांग Advocates Association submitted memorandum to SP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:32-mp-nee-08-miss-behave-10022-02062020162539-0206f-1591095339-123.jpg)
ज्ञापन में जिला अधिवक्ता संघ ने बताया कि विगत 1 जून को रात में 8 बजे अधिवक्ता प्रीतम सिंह कदम के घर के बाहर गेट पर उनके भाई राजेंद्र कदम के साथ एसआई हर्षिता ने गलत व्यवहार किया. इसके साथ ही गाली-गलौज और मारपीट कर थाने में बंद करने की धमकी दी. इसके अलावा उन्होंने अधिवक्ता प्रतिम सिंह कदम के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में एसआई के सिटी थाने पर शिकायत की गई, लेकिन सिटी थाना प्रभारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता संघ ने मांग की कि एसआई हर्षिता के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही अधिवक्ता ने कार्रवाई नहीं किए जाने पर न्यायालीय कार्रवाई का बहिष्कार करने की चेतावनी दी. अधिवक्ताओं ने बताया की शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही ज्ञापन दिया गया है.