मण्डला। जबलपुर नेशनल हाईवे क्रमांक-30 का काम बीते साढ़े 4 सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है. सड़क को लेकर लोगों ने आंदोलन भी किए, चक्काजाम से लेकर धरना-प्रदर्शन तक ग्रामीणों ने किए, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.
नेशनल हाईवे बना लोगों के लिए नासूर, 4 सालों से चल रहा काम नहीं हुआ पूरा
मण्डला से लेकर जबलपुर तक 97 किलोमीटर की नेशनल हाईवे-30 का काम बीते चार सालों से चल रहा है. इसकी धीमी रफ्तार को लेकर बहुत से आंदोलन हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.
ग्रामीणों को सूखे मौसम में धूल खानी पड़ती है और बारिश के मौसम में कीचड़ से होने वाली परेशानियों को झेलना होता है. इस सड़क पर निर्माण कार्य में कब और कहां बाधा आ जाती है, यह लोगों की समझ से परे है. दूसरी तरफ केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजे जाने के चलते एजेंसी का पेमेंट नहीं हो पाता और काम रुक जाता है. वहीं प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री और मण्डला के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट गेंद को केंद्र सरकार के पाले में डालते हुए कहते हैं कि जब तक केंद्र की सरकार राशि का भुगतान नहीं करेगी सड़क का काम पूरा कैसे होगा.