मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

झाबुआ में चुनाव के चलते लोक परिवहन के साधनों में हुई कमी, वाहनों का किया गया अधिग्रहण - झाबुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज

झाबुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में जिले से अधिग्रहण किए गए वाहनों में लोक परिवहन के साधन भी सम्मिलित हैं.

लोक परिवहन के साधनों में हुई कमी

By

Published : May 18, 2019, 2:57 PM IST

झाबुआ। लोकसभा चुनाव के चलते 350 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को चुनाव आयोग ने अधिग्रहित किया है. झाबुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में जिले से अधिग्रहण किए गए वाहनों में लोक परिवहन के साधन सम्मिलित हैं.

लोक परिवहन के साधनों में हुई कमी

बड़ी संख्या में लोक परिवहन के साधन के रूप में जिले में निजी बसों और जीपों का उपयोग होता है. इन वाहनों के सड़कों से अनुपस्थित होने से जिलेभर में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण अंचल से शहर तक पहुंचने के लिए लोक परिवहन के साधन ना होने के चलते लोग परेशान हैं. जिसके चलते शहरों के बाजार भी वीरान दिखाई दे रहे हैं.

19 मई को होने वाले मतदान के लिए जिले भर से लोक परिवहन के साधनों का अधिग्रहण आगामी 2 दिन तक लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगा. 19 मई देर रात तक मतदान दल वोटिंग कराकर फिर से झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज ईवीएम को जमा कराने पहुंचेंगे. जिसके बाद इन वाहनों को आयोग मुक्त करेगा. आने वाले 2 दिनों तक इसी तरह जिले में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. इस दौरान गुजरात परिवहन की बसें और मध्यप्रदेश परिवहन की बसों सहित ऑटो रिक्शा से लोगों को यात्रा करना पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details