दमोह। जिले के चौरेया गांव में एक दंपति की मौत का मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं जब उसके पति को यह खबर मिली तो उसने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली.
विवाहिता ने अज्ञात कारणों से खुद को किया आग के हवाले, सदमे में पति ने भी लगाई फांसी
दमोह के चौरेया गांव में एक दंपति की मौत का मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जैसे ही पति को पत्नि की मौत की खबर मिली तो उसने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली.
दमोह
जानकारी के मुताबिक विवाहिता के आग लगाने के बाद परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भी लेकर आए, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी.वहीं जब इस बात की खबर मृतका के पति को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मामले की तफ्तीशकर रहे जांच अधिकारी के मुताबिक अभी महिला के आत्मदाह करने की असल वजह सामने नहीं आ पाई है. दंपति का एक पांच माह का बेटा भी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.